26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एप्रोच पथ के अभाव में मजरा में 4.5 करोड़ की लागत से बना पुल अनुपयोगी

हरदा

हरदा. केनगर प्रखंड अंतर्गत मजरा पंचायत के बखरीकोल से बिषहरिया जाने वाली सड़क का 9 अगस्त 2013 को शिलान्यास किया गया था. बखरीकोल धार में 4 गुना 16 लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बना पुल पर एप्रोच पथ के अभाव में आवाजाही ठप है. यह योजना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से नाबार्ड ऋण परियोजना के तहत बनाया गया. दो जिले के साथ साथ दो विधानसभा धमदाहा एवं कोढा विधान सभा को जोड़ने वाली सड़क है. इस पथ पर एप्रोच नहीं बनने से लगभग 40-50 हजार आबादी प्रभावित होती है. पूर्व मुखिया अजमल हुसैन,पूर्व वार्ड सदस्य मेहरुल हक,गणेश साह रामदेव साह,मुर्तजा,मो. महिद,अब्दुल कदीम, उबैदुर रहमान,मंजुला देवी, शिला देवी, ललिता देवी,पार्वती देवी, कोमल कुमारी,बीबी अमरुन ,चिंता देवी,रानी देवी आदि ने बताया कि बरसात के दिनों में आने- जाने में कठिनाई होती है,वही दसवीं की छात्रा कोमल कुमारी ने बताया कि हम सभी बच्चे को पढ़ाई करने के लिए बाजार जाने में दिक्कत होती है. इस गांव में ज्यादा किसान है जिसे तैयार फसल ,खाद, आदि ले जाने में कठिनाई होती है. नजदीक बाजार गेड़ाबाड़ी, विषहरिया जाने में काफी मुश्किल होती है.वही भूमि दाताओं में रामदेव साह ,गणेश साह ने बताया कि हम जमीन देने के लिए तैयार है लेकिन विभाग आगे नहीं आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel