22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमरा के ब्लड डोनेशन कैंप में 59 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (आमरा) द्वारा जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया.

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

मानवता की सेवा के लिए न तो कोई धर्म होता है, न ही कोई मजहब : नवनीत

पूर्णिया. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (आमरा) द्वारा जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया. सर्वप्रथम जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, आमरा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया. यह आयोजन भावेश भाई सोलंकी जी की स्मृति में किया गया. इस कैंप में कुल 59 यूनिट रक्त का संचय किया गया.

इस मौके पर ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया ने कहा कि सेवाभाव सर्वोपरि है, इंसानियत सर्वोपरि है. हमारा संगठन इस सामाजिक और विश्वव्यापी अभियान में हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. रक्तदान शिविर में विभिन्न कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर, ब्रांड एम्पलाई प्रमोटर्स, फाइनेंस कंपनियां मोबाइल दुकानदार और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

इसमें विकास शर्मा, दिव्यांशु कुमार, वरुण ठाकुर ने अपनी-अपनी टीम के साथ अहम भागीदारी निभायी. ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, पवन पोद्दार और सक्रिय मेंबर पारस डागा, सुनील कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार ने पूर्णिया के सभी कंपनी सहित फाइनेंस के पदाधिकारियों और प्रमोटर्स को साधुवाद दिया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन के साथ ही ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर के अपने आयोजन को पूरा कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व खासकर चेयरपर्सन कैलाश लखियानी और जॉइंट सेक्रेटरी नवनीत पाठक को इस आयोजन को मोटिवेट और सफल बनाने के लिए साधुवाद दिया. इस शिविर के मौके पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार के अलावा डॉ. कनिष्क कुणाल व डॉ. ऋषभ भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel