प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक दुर्घटनाग्रस्त टोटो से पुलिस ने 60.77 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस संबंध में अमौर थाना के सअनि विरेन्द्र कुमार सिहं ने अमौर थाना कांड सं० 175/25 के तहत मद्यनिषेष व उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सअनि विरेन्द्र कुमार सिंह 30 अप्रैल को दिवा गश्ती पर निकले हुए थे. इसी क्रम में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने निर्देश दिया कि उत्तर विहार ग्रामीण बैंक शाखा अमौर के समीप एसएच 99 सड़क पर एक टोटो दुर्घटनाग्रस्त है, उसकी जांच करें. बिना नम्बर के हरा रंग की टोटो की तलाशी ली गई तो टोटो की सीट के नीचे छिपाकर रखे विभिन्न ब्रांड व साइज की 60.77 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई. फरार टोटो चालक की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है