पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आयोजित पूल कैंपस ड्राइव में बांको प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने 61 छात्रों का 3 लाख के पैकेज पर चयन किया है. इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया, कटिहार, बांका एवं किशनगंज सहित चार संस्थानों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. ड्राइव में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल तथा कंप्यूटर साइंस शाखाओं के छात्रों ने भागीदारी की. बांको कंपनी की ओर से मानव संसाधन प्रबंधक सुशांत जेना एवं प्रोडक्शन हेड अशोक प्रजापति ने कैंपस ड्राइव में सक्रिय सहभागिता की तथा चयन प्रक्रिया का संचालन किया. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत कुल 61 छात्रों का चयन किया गया है. कंपनी ने 3 लाख रुपये वार्षिक पैकेज का प्रस्ताव दिया है उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में अधिकांश इच्छुक छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है. अब तक संस्थान में कुल 8 कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा चुका है. संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को इंडस्ट्री के करीब लाने का कार्य करते हैं और उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य हमेशा से छात्रों को न केवल शिक्षा में, बल्कि उनके करियर के विकास में भी हर संभव मदद करना है. इस सफल आयोजन में सहायक टीपीओ प्रो. आनंद कुमार, मैकेनिकल विभाग के प्रो. कुमार कार्तिक एवं प्रो. नवीन ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है