धमदाहा. धमदाहा पुलिस ने सोमवार रात्रि नीरपुर के गोरियारी के पास एक ऑटो से 64 लीटर विदेशी शराब जब्त की. पुलिस को आते देख तस्कर भाग निकला. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीरपुर बरान के रास्ते भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की. गोरियारी के पास एक ऑटो को रोका गया. तलाशी में ऑटो से रॉयल स्टेज के 750 एमएल के 3 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल के 42 बोतल, हेवर्ड बीयर के 26 केन और 80 पाउच बरामद हुए. पुलिस ने शराब के साथ ऑटो को जब्त कर लिया है. तस्कर की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है