भवानीपुर. बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में कक्षा नवम ,दशम एवं 12वीं में अध्यनरत छात्र- छात्राओं की त्रैमासिक वार्षिक परीक्षा 2025 परीक्षा नियंत्रक सीमा कुमारी की देखरेख में ली जा रही है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह ने बताया ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने की तिथि 23 जून से 30 जून 25 तक परीक्षा ली जा रही है. 12वीं परीक्षा में कला संकाय के 176 तथा विज्ञान संकाय के 120, नवम वर्ग में 215 तथा दशम वर्ग में 216 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा में कुल छात्र 727 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा होने से छात्र -छात्राओं में उत्साह आता है एवं शिक्षण के प्रति रुचि बढ़ती है. परीक्षा होने से छात्र-छात्राओं कोअपनी कमजोरी की जानकारी मिलती है. जिस विषय में प्राप्तांक कम मिलता है, छात्र- छात्राएं विशेष रूप से मेहनत कर उस विषय में अपनी कमजोरी को दूर करते हैं. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है