26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, कंटेनर से 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद

असम से दरभंगा जा रहे एक कंटेनर से पूर्णिया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पायी है.

चालक व उपचालक गिरफ्तार, असम से दरभंगा ले जाया जा रहा था शराब पूर्णिया. असम से दरभंगा जा रहे एक कंटेनर से पूर्णिया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पायी है. पुलिस ने फोरलेन पर जलालगढ़ के समीप कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के कुल 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस सिलसिले में चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने मीडिया को बताया कि रविवार की रात गश्ती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक डीसीएम कंटेनर (जिसका नंबर सीजी 04 पी एल 8660 है) से विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णिया होकर अररिया जीरोमाइल होते हुए दरभंगा की ओर जाने वाली है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल द्वारा एनएच 27 पर स्थित झाजी चौक पर वाहन जांच शुरू की गयी. वाहन जांच के क्रम में डीसीएम कंटेनर को रोका गया. चालक से ट्रक के कंटेनर में लोड के बारे में पूछताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ट्रक को जलालगढ़ थाना लाकर तलाशी ली गयी. ट्रक पर लोड रेफ्रिजरेटर आकार के कंटेनर से विभिन्न ब्रांडों के कुल 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद विदेशी शराब व ट्रक कंटेनर को जब्त करते हुए चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक का नाम मो राशिद व उपचालक का नाम दानिश है. दोनों उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना देहात का रहनेवाला है.

दरभंगा में करनी थी शराब की डिलिवरी

एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अरुणाचल प्रदेश में बनी शराब लोड कंटेनर को चालक असम से लेकर चला था और पूर्णिया, अररिया होते हुए दरभंगा जा रहा था. उन्होंने बताया कि दरभंगा में किस कारोबारी को शराब की डिलिवरी करनी थी, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. इन सभी शराब की बरामदगी को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. इसके बेकवार्ड व फारवार्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरी जानकारी के लिए गिरफ्तार चालक व उपचालक दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि इस धंधे में शामिल बड़े माफिया का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि शराब की लोडिंग से लेकर डिलिवरी तक मेन माफिया के आदमी करते हैं, इस वजह से अब तक गिरफ्तार किये गये चालक व उपचालक के जरिये माफिया पकड़े नहीं गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel