26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग में हड्डियों के जांच कैंप में 84 मरीजों ने कराया चेकअप

गुलाबबाग शाखा ने किया शिविर का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की गुलाबबाग शाखा ने किया शिविर का आयोजन

मरीजों की जांच कर डाॅक्टरों ने दिया मेडिकल मशविरा, उपचार की विधि बतायी

पूर्णिया. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की गुलाबबाग शाखा की ओर से स्थानीय तेरापंथ भवन में ओस्टियोपोरोसिस एंड ऑस्टियोआर्थराइटिस कैंप का आयोजन किया गया. इस मुफ्त जांच शिविर में कुल 84 मरीजों ने अपनी हड्डियों की जांच कराई. शिविर में हड्डियों से संबंधित समस्या के साथ पहुंचे मरीजों की जांच बीएमडी मशीन द्वारा की गई. शिविर में आए शहर के जाने माने सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ केएस आनंद, डाॅ राखी आनंद एवं डाॅ नूर अख्तर ने अलग-अलग मरीजों की जांच कर उन्हें मेडिकल मशविरा दिया और उपचार की विधि बतायी. इस अवसर पर डाक्टरों ने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं. मौजूदा हालात में प्रत्येक व्यक्ति में विटामिन डी की कमी रहती है, जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें दर्द रहने लगता है. यह सलाह दी गई कि हड्डियों की बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग खानपान में लापरवाही न बरतें और समय-समय पर चेकअप करवाते रहें. इससे पहले उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डा. देवी राम ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के साथ तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद और इससे जुड़े संगठनों की सेवा भावना की सराहना की और कहा कि समाज के लिए यह काम भी महत्व रखता है. डाॅ केएस आनंद ने फोरम के इस प्रयास को सराहा जबकि डा. नूर अख्तर ने आज के दौर में इस तरह के आयोजनों की अहमियत बतायी. इससे पहले फोरम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी संजय संचेती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुशील जी संचेती ने तेरापंथ भवन में डाक्टरों का स्वागत अभिनंदन किया. मनोज जी पुगलिया कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे. इस अवसर पर लायंस क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष दीपक जी अग्रवाल, कन्हैया चंद जी नाहटा, नेमचंद जी बैद, चार्टर एकाउंटेंट सुभाष अग्रवाल, सुनील जी भंसाली, नेमचंद जी चोपड़ा, कविता मालू, रेखा डागा आदि समेत गुलाबबाग के जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel