26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग शिविर में बम-बम के जयकारों के साथ निकला कांवरियों का जत्था

विदेशी व दूसरे राज्यों के कांवरियो की भीड़

बंगाल और सिक्किम समेत अररिया से पहुंची कांवरियों की अलग-अलग खेप

जीरोमाईल शिविर में अब जुटने लगी विदेशी व दूसरे राज्यों के कांवरियो की भीड़

शिविर में तन मन व श्रद्धा के साथ कांवरियो की सेवा में जुटे हैं गुलाबबाग के व्यापारी

पूर्णिया. गुलाबबाग जीरोमाइल पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित शिविर से बंगाल के मालदा और सिक्किम से आए कांवरियों का जत्था बोल बम के जयघोष के साथ वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ. सभी देवघर में जलाभिषेक करने वाले हैं. जिला मुख्यालय से सटे गुलाबबाग जीरोमाइल पर स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों की ओर से आयोजित कांवरिया शिविर में मंगलवार को पूरे दिन नेपाल, भूटान, असम, पश्चिम बंगाल के कांवरियों का आना जाना लगा रहा. इससे पहले सोमवार को बंगाल के कांवरियों का जत्था देवघर के लिए निकला. गुलाबबाग के इस शिविर में मंगलवार को बड़ी संख्या में बंगाल के कांवरियों का अलग-अलग खेमा पहुंचा जिनके शिविर में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनके खाने, पीने, रहने तथा दवा की सेवा की गई. याद रहे कि शिविर में कांवरियों के विश्राम के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं. शिविर में भंडारे का संचालन भी किया जा रहा है. महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में कांवरियों का जत्था यहां सुबह से देर रात तक पहुंच रहा है.

कई दशकों से हो रही कांवरियों की सेवा

दरअसल, जीरोमाइल चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर कांवरिया शिविर में पिछले कई दशकों से मंदिर कमेटी द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो शहरी क्षेत्र का एकमात्र कांवरिया शिविर है. सावन शुरू होते ही यहां देशी -विदेशी कांवरियों की जमघट लगनी शुरू हो जाती है. देवघर जाने और फिर आने के क्रम में कांवरिये यहां पड़ाव डालना नहीं भूलते. देवघर में बाबा भोले को जलाभिषेक करने के बाद वापसी में वे यहां भगवान पंचमुखी हनुमान का दर्शन करते हैं. पूरा सावन भर यहां बोल बम का जयकारा गूंजता रहता है. बालेश्वर यादव, देवेन्द्र चोपड़ा, राजू दर्वे, दिलीप यादव, राजेश लाहोटी, राजूलोहिया, सतीश साह,रंजीत सिंह,विक्रम सिंह, विपुल मिश्रा,महाबीर शर्मा,नारायण लोहिया, मिठाई पांडे, जनार्दन त्रिवेदी आदि समेत जीरोमाइल चौक के तमाम छोटे-बड़े व्यापारी खुद कांवरियों की सेवा में तैनात रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel