विधायक ने किया शहर में दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन
पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि एनडीए सरकार में पूर्णिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत पूर्णिया नगर क्षेत्र में कुल 59 सड़कों का निर्माण कार्य बुडको द्वारा शीघ्र आरंभ होगा. निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के मद से छोटी-बड़ी लगभग डेढ़ सौ सड़कों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन सभी सड़को का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा. विधायक ने बुडको के अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त से सभी स्वीकृत एवं पेंडिंग सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा है. विधायक श्री खेमका शनिवार को मधुबनी तथा बस स्टैंड के पास विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने श्रीफल तोड़कर आवागमन का शुभारंभ किया. लोगों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक का आभार जताया. कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष चंदन सिंह मंडल अध्यक्ष गोपाल सिन्हा अजित सिन्हा शकुंतला देवी किरण कुमारी ज्योति श्रीवास्तव रंजना वर्मा कमलेश्वरी मेहता विनोद सिंह उमाशंकर प्रसाद राजेन्द्र प्रसाद सहित भाजपा कार्यकर्ता तथा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है