पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन रंगपुरा दक्षिण पंचायत अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत कजरा चांदनी चौक साह टोला जानेवाली पथ व कजरा चांदनी चौक से नवटोलिया जानेवाली पथ का कार्यारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास, विशेषकर सड़क जैसी आधारभूत संरचनाओं का सशक्तीकरण, मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. धमदाहा विधानसभा के दोनों प्रखंडों के हर कोने कोने तक विकास पहुंचना मेरा लक्ष्य है और सेवा धर्मं भी है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा मेरा राजनीतिक क्षेत्र नहीं बल्कि मेरा परिवार हैं. मैं यहां की बहू-बेटी हूं. इस नाते अपने घर को सजा और संवार रही हूं. मेरा हर कदम आपके जीवन को बेहतर करने के लिए है. मंत्री श्रीमती लेशी ने कहा कि आज जिन दो सड़कों का कार्यारंभ हुआ है, वे ना सिर्फ गांवों को आपस में जोड़ेंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और कृषि जैसे क्षेत्रों में भी सुगमता लाएंगी. उन्होंने कहा कि यह पथ ग्रामवासियों की चिरप्रतिक्षित मांग थी, आज इस पथ का कार्यारंभ कर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा की जनता जनार्दन ने मुझे जो क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और जनकल्याणकारी सोच के कारण ही आज बिहार के गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल बिछ रहा है. इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव, सफी अहमद, प्रवीण कुमार यादव, सुशील मंडल,अजय साह,मंटू मंडल, रामस्वरूप रमानी,बटेश्वर हेम्ब्रम,बद्री मंडल,राजेंद्र साह,राजेश कुमार उर्फ़ मंटू, सिकंदर राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है