पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार ने जिले की सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिए संबंधित बीडीओ को चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है. ज्ञातव्य हो कि राज्य में खेल के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ व सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने तथा संस्कृति को विकसित करने के लिए राज्य के प्रत्येक नगर व ग्राम पंचायतों में खेल क्लब के गठन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. खेल क्लब के गठन हेतु क्लब श्रेणी में कुल पूर्णिया जिले से 275 (ग्राम पंचायत-268 व नगर पंचायत-07) तथा व्यक्तिगत श्रेणी में कुल 1208 (ग्राम पंचायत-1163 व नगर पंचायत-45) आवेदन प्राप्त हुए हैं. खेल क्लब के गठन हेतु अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराने का निदेश प्राप्त है. पंचायत क्लब हेतु प्राप्त आवेदनों में से ही अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. उक्त चुनाव हेतु बीडीओ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सभी बीडीओ को निदेश दिया गया है कि अपने पर्यवेक्षण में अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से दिनांक 07 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक अपने-अपने प्रखंड की सभी पंचायतों में खेल क्लब के लिए चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करें. सभी पंचायतों में खेल क्लब गठन हेतु चुनाव के लिए उचित स्थल, तिथि व समय का निर्धारण बीडीओ द्वारा कर निर्धारित अवधि में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. चुनाव की नियत तिथि व समय पर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किया जायेगा. विलंब से आये अभ्यर्थियों को क्लब गठन हेतु चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सर्वप्रथम चुनाव अध्यक्ष पद के लिए, उसके बाद सचिव के लिए, तत्पश्चात् कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है