22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त की हुई प्राप्ति

ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल

पूर्णिया. ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि श्री राम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह, वार्ड 23 के पार्षद आतिश सनातनी, समाजसेवक कुमार दीपक वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, मुरारी सिंह, समाजसेवी राहुल चौधरी एवं सुजीत सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस शिविर में पूर्णिया रेड क्रॉस की टीम ने रक्त का संग्रह किया जिसमें रक्तदाताओं के द्वारा कुल 12 यूनिट रक्तदान किया गया. श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह ने स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी स्कूल एवं विभिन्न संस्थाओं को समाज के लिए आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि विभिन्न स्कूलों के पास इतनी क्षमता है जो वह अपनी संस्था में सामाजिक कार्य करवा सकें. इस मौके पर स्कूल के निदेशक ने सभी अतिथियों को पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं स्कूली बच्चों ने रक्तदाताओं को फूल देकर सम्मानित किया. निदेशक अनिकेत सिंह ने अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि समाज के लिए हमारी संस्था हमेशा कार्य करती रहेगी. वहीं युवा समाजसेवी कुमार शुभम वर्मा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया बच्चों के लिए आयोजित किया गया एवं इस प्रयास से समाज के बच्चों को प्रारंभिक समय से समाज के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया है. प्रेस क्लब अध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने कहा कि समाज के लिए इस संस्था ने एक उदाहरण पेश की है. रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर थैलेसीमिया संघ के पवन झा ने संस्था के निर्देशक को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरीके से स्कूल द्वारा सामाजिक कार्य एवं थैलासीमिया संस्थान को सहयोग किया गया है यह बहुत सराहनीय है. आयोजित शिविर में मधु झा, शशांक कुमार सिंह, सूरज सोरेन, मनीषा कुमारी, आकाश, रणविजय शर्मा, अक्षय, पंकज कुमार, मयंक जी एवं वरुण ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel