कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली ओवरब्रिज के निकट एनएच 27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से सड़क पर खड़ी पिकअप को ठोकर मार दिया. इस सड़क दुर्घटना में पिकअप पर बैठा पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के देखते बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया भेज दिया. घटना के बारे में बताया गया कि अररिया जिले के शिवपुरी मुहल्ले के रहनेवाले पिकअप चालक पंकज कुमार सिंह अपने पिकअप पर सामग्री लोड कर पूर्णिया जा रहे थे. इसी बीच गढ़बनैली ओवरब्रिज के निकट एनएच 27 पर पिकअप का चक्का पंचर हो गया. टायर का पंचर बनाने के लिए खलासी को गढ़बनैली बाजार भेजा था. वहीं पिकअप चालक पिकअप पर बैठ कर खलासी के आने का इंतजार कर रहा था. इसी बीच अररिया की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप पर बैठा चालक पिकअप की स्टेयरिंग में फंस गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस व ग्रामीणों ने पिकअप चालक को काफी मशक्कत के बाद पिकअप से निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर कसबा थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं क्षतिग्रस्त ट्रक तथा पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है