प्रतिनिधि, बनमनखी. सरसी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान पारसमणी मोड़ पर चोरी के दो मोबाइल के साथ शातिर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचाल सरताज आलम 20, पिता मो. अब्दुल जब्बारसाकिन पारसमणी,वार्ड नंबर 07, थाना सरसी के रूप में की गयी. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया.मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर व्यक्ति ने चोरी के मोबाइल होने की बात बतायी. बरामद मोबाइल को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में सअनि शिवदास सिंह यादव, सिपाही चंदन कुमार ठाकुर, गृहरक्षक दिनेश पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है