भवानीपुर. बेटा-बहू से झगड़ा होने पर एक महिला ने जहर खा लिया. गंभीर हालत में उसे रेफर किया गया. घटना भवानीपुर थानाक्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा वार्ड संख्या 12 की है जहां के निवासी मो कातिव की 50 वर्षीय पत्नी रवीना खातून ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसकी हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी , रंजीत कुमार की मेडिकल टीम ने किया. स्थिति गंभीर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर श्री चौधरी ने बताया जहर का असर पूरे शरीर में फैल गया है. स्थिति काफी गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है