21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्योढ़े उम्र की महिला से प्रेम विवाह के बाद घरेलू तनाव में युवक ने की खुदकुशी

नया टोला लखनझरी का रहनेवाला था मृतक

– पूर्णिया के सदर थानाक्षेत्र के नया टोला लखनझरी का रहनेवाला था मृतक

– पंदरपुर की महिला से शादी के बाद उसी गांव में किराये पर रहता था

बैसा (पूर्णिया). अपने से ड्योढ़े उम्र की महिला से प्रेम प्रसंग में शादी के बाद उत्पन्न घरेलू तनाव के बीच युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रौटा थानाक्षेत्र के रौटा पंदरपुर बालु टोला में किराये के कमरे में उसने खुदकुशी को अंजाम दिया. घटना के वक्त कमरे में वह अकेला था. वह नशे का भी आदी था. मृतक मो सादिक शाह (24) पिता कमरूद्दीन साकिन नया टोला लखनझरी, थाना सदर, पूर्णिया निवासी बताया गया. घटना की सूचना मिलने पर रौटा पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि प्रथमदृष्टया छानबीन में पता चला है कि मो सादिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक मो सादीक के पिता मो कमरूद्दीन ने पुलिस को फर्द बयान में बताया कि उनका पुत्र मो सादिक ने चार वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से शबनम खातून, 37 वर्ष ग्राम पंदरपुर, थाना रौटा, जिला पूर्णिया के साथ प्रेम विवाह किया था. मृतक के परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ थे. अचानक सोमवार को रात्रि पता चला कि मेरे पुत्र मो सादिक साह की मृत्यु हो गई है.

———————-

11 बजे रात में खुदकुशी कर रहे सादिक की छटपटाती आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसी

बैसा. रौटा थानाक्षेत्र के रौटा पंदरपुर बालु टोला में किराये के कमरे में मो सादिक शाह ( 24) ने बीती रात जब खुदकुशी के लिए फांसी लगायी तो उसके छटपटाने की आवाजें जोर-जोर से निकलने लगी. इसी आवाज को सुनकर पड़ोसियों की नींद खुल गयी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि 11 बजे मो सादिक शाह के छटपटाने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली जिसके बाद वे लोग घटनास्थल पर दौड़े आये तबतक में फांसी लगा चुके सादिक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. रात्रि 1:40 बजे ही परिजनों की ओर से पुलिस को घटना से संबंधित आवेदन दिया गया .

शादी के बाद से ही परिवार से अलग रहने लगा था सादिक

मृतक मो सादिक शाह के पिता मो कमरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी मेरे पुत्र को लेकर इधर-उधर रहने लगी. लगभग दो वर्ष से मेरा पुत्र मो सादिक अपनी पत्नी शबनम खातून के साथ रौटा पंदरपुर बालू टोला में किराया पर कमरा लेकर रहने लगा. इस दौरान बीच -बीच में उनका पुत्र घर पर आता था. एक दिन रूकने के बाद फिर अपनी पत्नी के पास चला जाता था.

पुलिस ने करायी घटनास्थल की फोरेंसिक जांच

रौटा पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की गयी है तथा साक्ष्य के तौर पर घटना स्थल से कई सामान को जब्त किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. इधर, घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel