22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर के अपमान का आरोप, भाजपा का धरना

आंबेडकर के अपमान और लालू परिवार के अहंकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को टैक्सी स्टैंड स्थित डॉ आंबेडकर सेवा सदन में धरना दिया गया.

पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के अपमान और लालू परिवार के अहंकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को टैक्सी स्टैंड स्थित डॉ आंबेडकर सेवा सदन में धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता करते भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि विपक्ष द्वारा समय-समय पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया जा रहा है जो ओछी मानसिकता का परिचायक है. जिला महामंत्री संजीव सिंह, अरुण राय पुलक, संजय पोद्दार, ने कहा कि पिछले दिनों इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहब की तस्वीर के साथ जो अपमान किया गया, इसके लिए उनके परिवार जनों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.धरना को पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, तारा साह, विधायक विजय खेमका, उप महापौर पल्लवी गुप्ता समेत दर्जनों ने संबोधित किया.धरना स्थल कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम नारायण मेहता, अंगद मंडल, राजेश रंजन, अर्चना साह, जिला महामंत्री अरुण राय पुलक, संजीव सिंह, संजय पोद्दार जिला मंत्री सचिन राय, मीनाक्षी सिन्हा, नूतन गुप्ता, संजय मिर्धा, पिंटू पाण्डेय, प्रवक्ता अनिता साह, भाजपा नेत्री तारा साह, आरती जायसवाल, डॉ0 संजीव, सुनील भंसाली, मनोज सिंह सीनियर, राजेश यादव, अमृत चौरसिया, गुप्तेश कुमार, श्यामदेव पासवान, प्रकाश दस समेत सैकड़ों की संख्याओं में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel