बिहार के डिप्टी सीएम से मुलाकात कर विधायक ने रखा प्रस्ताव
खुश्कीबाग कृषि फार्म में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की मांग
पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने खुश्कीबाग स्थित चालीस हेक्टयर कृषि फार्म में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जरुरत बतायीहै और इसके लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से अनुरोध किया है. श्री खेमका ने पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पूर्णिया पूर्णिया की जरुरतों से अवगत कराया. श्री खेमका ने गुलाबबाग मेला ग्राउंड स्थित कृषि विभाग की खाली जमीन पर एग्रो मॉडल पार्क विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा. विधायक श्री खेमका ने बताया कि इस एग्रो मॉडल पार्क में क्रॉप एरिया, फूड एरिया, प्लांट एरिया, कैफेटेरिया, विरासत गलियारा, डिजिटल मिनी ऑडिटोरियम, बच्चों का प्लेग्राउंड और ग्रीन एरिया जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित करने से न सिर्फ क्षेत्रीय कृषि को नई दिशा मिलेगी बल्कि ग्रुप टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र मक्का, मखाना, धान, पाइन एप्पल, तरबूज, हरी मिर्च और मछली जैसे कृषि उत्पादों का प्रमुख हब है, ड्रैगन फ्रूट, बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, रंगीन सब्जियों की भी खेती तेजी से हो रही है. इन सभी के लिए एक केंद्रीकृत सुविधा के रूप में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और एग्रो मॉडल पार्क से इस क्षेत्र की संभावनाएं और भी बढ़ेंगी. इससे सीमांत क्षेत्र के किसानों को आधुनिक प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और विपणन सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय कृषि उत्पादों का देश-विदेश तक बाजार का विस्तार होगा. विधायक ने नालंदा ओर बेतिया के बाद पूर्णिया में सेंटर ऑफ एक्सलेंस स्थापित करने का विशेष आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है