पूर्णिया के डीएम ने अद्यतन कार्य निर्माण की प्रगति का किया निरीक्षण संवेदकों को दिया गुणवत्तापूर्ण तरीके से त्वरित गति में कार्य कराने का निर्देश पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार ने मापदंड के अनुसार तय समय-सीमा के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का निर्देश दिया है. डीएम श्री कुमार ने संवेदक तथा एएआई के प्रतिनिधियों को खास तौर पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से त्वरित गति में पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. डीएम श्री कुमार बुधवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के अद्मतन कार्य निर्माण की प्रगति के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश दे रहे थे. गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण संरचनाओं के निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए लगातार समीक्षा बैठक की जा रहीहै और स्थलीय निरीक्षण भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के अद्यतनकार्य निर्माण की प्रगति के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया पार्थ गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. गौरतलब है कि पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है