26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगकर्मी अक्षय को मिला बिहार युवा रंगमंच रत्न श्री सम्मान

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय रंग लोक संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय रंग लोक संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

रंगमंच, साहित्य, सामाजिक संवाद में उपलब्धियों के लिए मिला सम्मान

पूर्णिया. पूर्णिया के लाल युवा रंगकर्मी अक्षय शर्मा को बिहार युवा रंगमंच रत्न श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. मुज़फ्फरपुर स्थित राष्ट्रीय रंग लोक संस्था द्वारा यह सम्मान उन्हें राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रंगमंच, साहित्य, सामाजिक संवाद एवं सांस्कृतिक सृजन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया. अक्षय न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान सृजित की है. अक्षय को राष्ट्रीय रंग लोक संस्था संस्थापक निदेशक डॉ. सुमन वृक्ष एवं उनकी आयोजन समिति के नेतृत्व में मिले इस सम्मान से पूर्णिया गौरवान्वित है. रंगकर्मी अक्षय शर्मा पूर्णिया शहर के राजेन्द्र नगर मधुबनी के निवासी राष्ट्रपति सम्मानित, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डॉ. लक्ष्मी नारायण शर्मा के पुत्र हैं. अक्षय कहते हैं कि युवाओं को शॉर्टकट की सोच से ऊपर उठकर रंगमंच जैसे सशक्त माध्यम से सीखना चाहिए और अपने क्षेत्र में समर्पण के साथ योगदान देना चाहिए. चाहे चिकित्सा हो या अभियंत्रण, शिक्षा हो या व्यापार, प्रस्तुतीकरण, नेतृत्व और आत्मविश्वास की आवश्यकता हर क्षेत्र में होती है और रंगमंच इस कौशल का मूल आधार है. इस सम्मान पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश रॉय, वीरांगना क्लब की अध्यक्ष अधिवक्ता सुष्मिता, अखिल बिहारी मंच, पूर्णियां के डॉ. ज्ञान कुमारी राय, प्रदेश विधि सलाहकार किशोरी बबिता चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, अखिल बिहारी मंच कृष्ण कांत वर्मा, मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कंचन गुप्ता आदि बधाई देने वालों में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel