धमदाहा. प्रखंड के राजघाट गरेल पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया. मामले को लेकर पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने बताया कि संध्या के समय आग लगी .उस वक्त पंचायत भवन बंद था. साथ ही उन्होंने बताया कि आग के कारण पंचायत भवन में रखा हुआ दो कंप्यूटर सेट, गोदरेज का अलमीरा, फर्नीचर टेबल कुर्सी, सैकड़ो की संख्या में रखा प्लास्टिक का डस्टबिन सहित कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए. लोगों ने बताया कि दमकल विभाग को जानकारी देने के बाद दमकल की गाड़ी आयी. मगर टंकी में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं रहने से 10- 15 मिनट मे ही गाड़ी का पानी खत्म हो गया और आग पर काबू नहीं पाया गया.इस कारण बचा हुआ सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है