पूर्णिया. छात्र नेता अमित कुमार ने आरोप लगाया कि गैर अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों में नामांकन, वेरिफिकेशन व परीक्षा फाॅर्म भराने के दौरान छात्र-छात्राओं से अवैध उगाही की जाती है. उन्होंने बताया कि पूर्व में कई महाविद्यालयों का मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है. खासकर छात्राओं को मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया. जिनका नामांकन नियमानुसार शुल्क मुक्त है. उन्होंने सभी संबद्ध कॉलेजों में निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है