अमौर. क्राइम कन्ट्रोल को लेकर इन दिनों अमौर थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार नेतृत्व में गठित वाहन जांच टीम में शामिल एसआई अनन्त राम, मो बाबूद्दीन, संगीता कुमारी, एएसआई विरेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश कामत, महिला सिपाही पूजा कुमारी, खुशबू कुमार एवं सशस्त्र बल ने शनिवार को संध्याअमौर थाना क्षेत्र के गेरूआ चौक, विष्णुपूर हाट, दलमालपूर चौक, पलसा, फकीरटोली सहित अन्य स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन चालकों से लगभग 20 हजार रुपए का जुर्माना मोटर वाहन अधिनियम के तहत वसूला गया . थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र अंतर्गत आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए इस तरह का सघन वाहन जांच अभियान अब लगातार जारी रहेगा. ऐसे अभियानों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों के बीच भय बनाए रखना है .साथ ही आज कल बढ़ रही सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है. इस पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भी वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है