प्रतिनिधि भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के तिरासी टोला, वार्ड संख्या 13 माधवनगर में बुधवार की सुबह 70 वर्षीया एक वृद्ध महिला सोशली देवी की सांप काटने से मौत हो गयी. परिजन ने बताया सुबह शौच के लिए घर के पास खेत की ओर गयी थीं. इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें झाड़- फूंक कर बचाने का प्रयास किया. लेकिन झाड़ फूंक काम में नहीं आया. धीरे-धीरे स्थिति काफी बिगड़ती चली गयी. जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतका अपने भाई और भाभी के साथ रहती थीं. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सरपंच मंटू यादव, वार्ड पार्षद वकील चौधरी एवं छात्र नेता रमण मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है