केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के दुर्गा मंदिर परिसर में 13 जून से 22 जून तक आयोजित दस दिवसीय राम कथा एवं शिव कथा को लेकर वृन्दावन के कथा वाचक सरल संत नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कुंवारी कन्याओं और महिलाएं सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर गंगासागर पोखर घाट पहुंची. वहां से वापस पवित्र जल भर कर पैदल पुनः यज्ञ स्थल पहुंच कर आयोजित कलश शोभायात्रा का समापन किया गया. मौके पर सरल संत कथा वाचक नारायण दास जी महाराज के अनुयायी गोविन्द दास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कथा का एक शब्द भी लोग श्रवण कर लें तो जीवन धन्य तो होता ही है. मानव को विषम परिस्थिति में भी जीवन जीने की राह दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, धार्मिक चेतना और शांति का संचार करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है