पूर्णिया. मध्य विद्यालय उफरैल, सदर मुख्यालय पूर्णिया में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार पहुंचाए जा रहे नुकसान को देखते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना तथा विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष वार्ड पार्षद ममता सिंह ने मरंगा थाना में इसकी लिखित शिकायत की. पिछले दिनों रात के समय विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर विद्यालय में पेयजल के लिए लगाए गए 15 से अधिक नलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. शिकायत पत्र के अनुसार, इससे पहले भी इन असामाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न मौका पर विद्यालय के संसाधनों को नुकसान पहुंचाया गया तथा चापाकल और मोटर की चोरी भी कर ली गई. इस शिकायत को देखते हुए मरंगा थाना एस आई रामकुमार अपने दो अन्य सदस्यों के साथ मध्य विद्यालय उफरैल पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने गश्ती दलों को हर रोज दो से तीन बार विद्यालय क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानाध्यापिका को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया. इस अवसर पर समाजसेवी ललनेश कुमार सिंह, गणेश लाल यादव, अभिभावक पथरू दास, मुनेश्वर दास भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है