गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध थाना में भी दिया है आवेदन पूर्णिया. करीब 20 दिन से गायब छोटे भाई को लेकर बड़े भाई ने गुरुवार को एसपी को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फसिया वार्ड 12 का है. दिये गये आवेदन में फसिया निवासी मो शहनवाज ने कहा है कि बीते 10 जुलाई से उसका छोटा भाई मो रौनक जमीर गायब हो गया है. उनका आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने अन्य लोगों के सहयोग से उसके भाई को गायब कर दिजा गया है. उसके भाई को गायब कर उसके बसोबास की जमीन का अपने नाम केबाला करवा लिया है. इस बात की जानकारी उन्हें भाई के खोजबीन के दौरान रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास से मिली. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में उनके पिता द्वारा आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक उसके भाई की बरामदगी नहीं हो सकी है. इस दौरान गायब भाई से मिलवाने के एवज में उससे लगभग एक लाख रुपये भी ले लिया गया और नेपाल के विराटनगर ले जाकर भाई से मिलवाया. जहां उसका भाई कुछ कहता तब तक कुछ युवक उसे लेकर चला गया. अब आरोपी उसे लगातार फोन कर कभी 10 लाख तो कभी 15 लाख रुपये की मांग कर रहा है. इस संबंध में मो शहन बाज ने बताया कि आरोपियों के धमकी दो नंबर से दी जा रही है, जिसका ओडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है. उन्होंने बताया कि उसका भाई किसी गहरी साजिश का शिकार बन गया है. उपरोक्त लोगों ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत उसके भाई का अपहरण कर पहले तो जमीन का केवाला करवा लिया अब 10-15 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहा है. उन्होंने बताया कि एसपी द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है. दूसरी ओर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इस संबंध में आवेदन दिये गये हैं. आवेदन के आधार पर मामले की जांच की गयी. अब तक के अनुसंधान में पता चला है कि गायब व्यक्ति किसी अन्य मामले में नेपाल के जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है