पूर्णिया. पैट 2023 के अभ्यर्थी राणा कुमार ने पैट 2023 की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को ईमेल के जरिये बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल को आवेदन भेजा है. आवेदन में उल्लेख किया है कि पैट 2023 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो उत्तीर्ण हुए. उसके बाद विश्वविद्यालय ने मौखिक परीक्षा ली और मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया. लेकिन बाद में विवि ने अचानक कॉपियां का दोबारा मूल्यांकन करवाया गया जिसमें पैट उत्तीर्ण कई अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गये. इसलिए कुलाधिपति से मांग की है कि पैट 2023 की परीक्षा फिर से आयोजित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है