बायसी. थानाक्षेत्र अंतर्गत बायसी पंचायत पहाड़िया गांव के नौशाद आलम ने मारपीट व रुपये छिनतई को लेकर एसपी को आवेदन दिया. आवेदन में बताया कि वह अपने पिता लालू के साथ बायसी जा रहा था. वह धान की खरीद-बिक्री करता है. उनके पास एक लाख 25 हजार रुपये था. जब वह अपने गांव के मदरसा गौसुलवाज के पास पहुंचे, तो उनके गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया और उनसे रुपये भी छीन लिया. काफी हल्ला होने पर जब कुछ लोगों का वहां आना शुरू हुआ, तब वह किसी तरह जान बचाकर अपने घर भागे. मगर सभी लोग उनका पीछा करते-करते उनके घर तक पहुंच गया और घरवालों के साथ भी काफी मारपीट की. उनकी मां मुन्नी खातून और उनके पिता लालू पर भी हमला किया. गांव वालों ने उनका बायसी अस्पताल में इलाज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है