– पूर्णिया विवि ने की तैयारी पूरी, छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी प्रतिनिधि, पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों पर स्नातक में नामांकन के लिए आज से समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होगा. इसके लिए पूर्णिया विवि ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 14.06.2025 से 23.06.2025 तक रहेगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया की आधिकारिक वेबसाइट www.purneau.ac.in पर जाना होगा और एडमिशन सेक्शन में जाकर यूजी एडमिशन 2025 -2029 पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही विद्यार्थी पूर्णिया विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर पहुंच जायेंगे. समर्थ पोर्टल पर पहुंचते ही विद्यार्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा इसमें विद्यार्थी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, और एक आठ डिजिट का पासवर्ड बनाना होगा. मोबाइल नंबर और कैप्चा को डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करते ही वेरिफिकेशन कोड ओटीपी मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा जो 15 मिनट के लिए वैलिड होगा. वेरिफिकेशन कोड ओटीपी को भर कर अपने अकाउंट को वेरीफाई करेंगे. नामांकन फॉर्म भरने के लिए दायीं ओर ऊपर स्थित लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है. —————– गृह जिला समेत दो जिला में सात कॉलेज का मिलेगा विकल्प विद्यार्थी आवेदन प्रपत्र भरते समय अपनी पसंद और प्राथमिकता के आधार पर दो जिला में अधिकतम सात 7 महाविद्यालयों को चुन सकता है. जिस विषय में ऑनर्स करना चाहते हैं उस विषय के कौन-कौन कॉलेज हैं, उन्हें पहले भली भांति जांच लें. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि महाविद्यालय का चुनाव करते समय वह अपने गृह जिला अथवा नजदीक के जिला में अधिकतम पांच कॉलेज का चयन करें एवं दो कॉलेज पास के अन्य जिला में करें. कॉलेज का चयन पसंदीदा विषय की उपलब्धता के आधार पर करना है. —————– केवल बिहार राज्य के छात्र को आरक्षण और फीस में छूट आरक्षण और फीस में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के विद्यार्थियों को ही मिलेगा अर्थात बिहार सरकार के कार्यालय से निर्गत प्रमाण पत्र को ही आरक्षण का आधार माना जायेगा. किसी अन्य राज्य के निवासी को आरक्षण अथवा छूट का लाभ नहीं मिलेगा. नामांकन में बिहार सरकार द्वारा जारी 100 बिंदुओं के आरक्षण रोस्टर का पालन सुनिश्चित किया जायेगा. ———— प्रत्येक महाविद्यालय में एक नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ का गठन अनिवार्य रूप से किया जायेगा. नामांकन एवं शैक्षणिक आलेख सत्यापन प्रकोष्ठ चयनित विद्यार्थियों द्वारा नामांकन हेतु अपलोड किए गए शैक्षिक अंक पत्रों, जाति प्रमाण पत्रों, लिंग, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्र आदि की जांच एवं भौतिक सत्यापन गहनता से करेंगे. नामांकन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जायेगा. किसी भी सिथति में ऑफलाइन नामांकन नहीं लिया जायेगा. महाविद्यालय में नामांकित छात्रों की वैधता की जिम्मेदारी आवंटित प्रधानाचार्य, महाविद्यालय नामांकन नोडल अधिकारी की रहेगी. —————— ये हैं खास निर्देश – आवेदकों के पास एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए. यह ईमेल और मोबाइल नंबर आपके भविष्य के सभी संदर्भों के लिए उपयोग किया जाएगा. विद्यार्थियों को सलाह है कि वें स्वयं का ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रयोग करें. – आवेदक अपना ऑनलाइन नामांकन आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व नवीनतम कलर फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक एवं जाति, उपजाति प्रमाण पत्रों को स्कैन कर पीडीएफ बनाकर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे क्योंकि एडमिशन पोर्टल पर अपलोड अनिवार्य होगा – गृह जिला अथवा नजदीक के जिला से अधिकतम कॉलेज का चयन करने से विद्यार्थियों को वर्ग संचालन, फॉर्म भरना, आंतरिक परीक्षा के समय कॉलेज जाना में आसानी होगी. —————– अहम तारीख – 14 जून से 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन – 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा – 15 जुलाई से नामांकन शुरू – 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू – सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट —————– मेधा सूची कंप्यूटर आधारित होगी मेधा सूची का प्रकाशन विद्यार्थियों के कुल प्राप्तांक उनके आरक्षण की कोटि और उनके द्वारा चयनित महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों के कट ऑफ अंक के आधार पर कंप्यूटर के द्वारा जारी किया जायेगा. अतः किसी विद्यार्थी को कौन सा महाविद्यालय आवंटित हो रहा है, यह उनके द्वारा चयनित महाविद्यालय में उनकी मेधा के अनुसार उपलब्ध सीटों के आधार पर होगा. मेधा सूची सिर्फ मेजर कोर्स विषय के लिये ही निकाली जायेगी और विद्यार्थी सिर्फ मेजर कोर्स विषय के लिए ही आवेदन करेंगे. इस विषय में ही चार वर्ष पूरा करने के बाद आनर्स की डिग्री दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है