पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को एमबीबीएस के लिए एक और नए बैच की अनुमति मिल गयी है. जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम की मंजूरी मिल गयी है. इस बार भी जीएमसीएच को 100 सीटों के लिए अनुमति प्रदान की गयी है जिससे लगातार पाठ्यक्रम संचालित किया जा सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी नए मेडिकल कॉलेज में यह प्रक्रिया पांच वर्षों तक लगातार की जाती है और प्रति वर्ष एकेडमिक सत्र के संचालन के लिए एनएमसी से अनुमति की आवश्यकता होती है जो इस बार भी एकेडमिक सत्र 2025-26 के संचालन के लिए जीएमसीएच को प्राप्त हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है