बीकोठी. प्रखंड अंतर्गत अर्पण जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड सदस्य का मतदान द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय बड़हरा कोठी में चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हो गया. चुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था.इसमे दो उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे. गुरुवार को हुए चुनाव में अरुणा देवी, नेहा कुमारी, उषा देवी,रतन देवी, नूतन कुमारी, मीरा देवी,शांति देवी, निर्मला देवी,कल्पना देवी, खुशनाज खातून कुल 10 सदस्य निर्वाचित घोषित किये गए. बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. निर्वाचित सदस्यों में से बोर्ड के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा. चुनाव प्रक्रिया में शामिल शिक्षक नीतीश कुमार सिन्हा,जवाहर भारती,प्रशांत कुमार सिंह, जय किशोर,जनार्दन पंडित आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है