पूर्णिया. लोक कला कोसी पेंटिंग शैली को संरक्षण देने एवं इसके प्रसार के उद्देश्य से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन 5 अप्रैल शनिवार को होगा. इस अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान कार्यशाला में भाग लेने वाले उभरते चित्रकारों द्वारा बनाए गए अद्भुत कोसी पेंटिंग्स की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस कार्यशाला का उद्देश्य न केवल पारंपरिक कोसी कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है, बल्कि नवोदित कलाकारों को एक मंच प्रदान करना भी है, जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें. पेंटिंग की दुनिया में विदेशों में पहचान रखने वाले पूर्णिया के जाने माने चित्रकार राजीव राजने बताया कि 5 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से चूनापुर आर्टेरिया में यह प्रदर्शनी लगायी जाएगी. श्रीराज ने कला प्रेमियों एवं सांस्कृतिक जगत से जुड़े लोगों से नवोदित कलाकारों को प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाने कीअपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है