23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलाकारों ने विमान दुर्घटना के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

रंग मिथ व भरतनाट्य कला केंद्र द्वारा संचालित रंग कार्यशाला में शामिल कलाकारों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गये यात्रियों को अपनी श्रद्धांजलि देकर अपनी संवेदना जाहिर की.

पूर्णिया. रंग मिथ व भरतनाट्य कला केंद्र द्वारा संचालित रंग कार्यशाला में शामिल कलाकारों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गये यात्रियों को अपनी श्रद्धांजलि देकर अपनी संवेदना जाहिर की. कलाकारों व उनके प्रशिक्षकों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की. कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक व आयोजक, वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय ने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि मानवीय त्रासदी है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कला केवल अभिव्यक्ति नहीं, संवेदना का माध्यम भी है और आज हम सभी ने उसे एकाकार होकर अनुभव किया है. मुख्य प्रशिक्षक उमेश आदित्य ने भी कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हम सभी को मानवीय एकता और करुणा की ओर प्रेरित करती हैं. कार्यशाला में नाट्य अभिव्यक्ति का प्रशिक्षण जारी रखते हुए प्रतिभागियों ने नाटक औका बौका और तीन चारोका की स्क्रिप्ट रीडिंग व गहन रिहर्सल में भाग लिया. इन प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने अभिनय की बारीकियों, मंच अनुशासन, संवाद सम्प्रेषण तथा चरित्र निर्माण की दिशा में अभ्यास किया. कार्यशाला संयोजक मिथुन कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला केवल रंगमंचीय प्रशिक्षण का मंच नहीं, बल्कि एक ऐसे सांस्कृतिक आंदोलन का हिस्सा है जहां कलाकार समाज की धड़कनों को महसूस कर उन्हें मंच के माध्यम से अभिव्यक्त करते हैं. मौके पर कार्यशाला प्रभारी रजनीश कुमार, प्रशिक्षक अभिनव आनंद, और व्यवस्थापन सहयोगी के रूप में दीपक, मानस, वासु, मोनिका, सोनाक्षी, अन्नू, ताहिरा, आदित्य, नीरज, आर्यन, खुशी, बिंदिया, ज़ामी, इशिका, नमन सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel