नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, बड़े पैमान शराब जब्त
पूर्णिया. पूर्णिया की कमान संभालने के महज एक सप्ताह के दौरान एसपी स्वीटी सहरावत के दिशा निर्देश पर पूर्णिया पुलिस ने नशे के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया है. साथ ही पूर्णिया पुलिस को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. इनमें 40 हजार बोतल प्रतिबंधित कोड़िनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.इसके अलावा 1068.50 लीटर विदेशी शराब एवं 165.67 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई है.18 जून से 25 जून के दौरान पुलिस की कार्रवाई में 212 अजमानतीय वारंट का एवं 14 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया.140 अभियुक्तों को जेल भेजा गया.जबकि 143 जमानतीय वारंट का निष्पादन कर 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया.184.25 लीटर देसी शराब एवं 443.02 ग्राम गांजा की बरामदगी की गई.इसमें 14 वाहन एवं नगद 313490 रुपये जब्त किया गया है. गुम एवं चोरी हुए नौ मोबाइल और एक अवैध हथियार की बरामदगी हुई.साथ ही वाहन जांच में चालान के 27,71,500 रूपये वसूल किये गये हैं.मोटर गैरेज व वाहन जांच अभियान चलाया गया
एसपी ने बताया कि 19 जून को संपूर्ण जिला में मोटर गैरेज जांच अभियान चलाया गया जिसमें चोरी के दो मोटरसाइकिल जप्त करते हुए एक गैरेज संचालक को गिरफ्तार किया गया.19 जून एवं 20 जून को दोपहर बाद संपूर्ण जिला में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें कुल 2118 वाहनों के जांच के उपरांत 363 वाहनों पर यातायात नियमों के उलंघन के आरोप में 5,25,500 रूपया का जुर्माना किया गया. 20 जून को बायसी थानान्तर्गत डंगराहा ओपी के द्वारा 4000 लीटर कोडिन युक्त सिरप सहित एक ट्रक को जप्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया.ऑपरेशन प्रहार के तहत कई कार्यक्रम आयोजित
इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर पूर्णिया पुलिस के द्वारा ड्रग एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के विरूद्ध एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक मनाते हुए ऑपरेशन प्रहार -2025 चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत दिनांक 23 जून की सुबह पुलिस कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी.24 जून को पूर्णिया के विभिन्न स्कूलों में नूक्कड़ नाटक एवं संवाद के माध्यम से छात्रों को ड्रग के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया.25 जून को पुर्णिया के किलकारी बाल विद्यालय में ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया गया तथा गुरुवार 26 जून को खुश्कीबाग में नशा पीड़ित व्यक्तियों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया. 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस केन्द्र में एक योग शिविर का आयोजन किया गया. 25 जून को मुफस्सिल थाना के द्वारा 870.120 लीटर विदेशी शराब सहित एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है