22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में शीघ्र होगा अटल कला भवन का निर्माण : मंत्री

राजकीय महोत्सव के रुप में मना सरहूल

गुलाबबाग के हांसदा में राजकीय महोत्सव के रुप में मना सरहूल

कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया उद्घाटन, बताया प्रकृति का पर्व

पूर्णिया. बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने पूर्णिया में 15 से 50 करोड़ की लागत वाले अटल कला भवन बनाने का भरोसा दिलाया है और कहा है कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में अभी काफी कुछ किया जाना है. मंत्री श्री प्रसाद शहर के गुलाबबाग स्थित हांसदा-मुंशीबाड़ी बनवासी कल्याण आश्रम परिसर में सरहुल बाहा राजकीय महोत्सव का उद्घाटन करते हुए विधायक विजय खेमका की मांग पर बोल रहे थे. उन्होंने आदिवासी समाज को सरहुल बाहा पर्व की बधाई दी और प्रकृति पर्व बताते हुए इसके महत्व और इसकी परम्परा पर फोकस किया. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. समारोह में आयोजन समिति की ओर से आनंद लकड़ा, विकास सोरेन मनोज कुमार व अन्य सदस्यों ने विशिष्ठ अतिथि बिरसा तिर्की, लक्की भाऊ जाधव, महरंग उरांव, परमेश्वर मुर्मू, जितेन्द्र उरांव, डॉ. हरिनंदन राय, हरिलाल उरांव,डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद मेरिस्टीला टोप्पो, अनिल उरांव, लखेंद्र कुमार साह, निरंजन उरांव, श्याम तापड़िया, संजू उड़ाव का अंगवस्त्र से स्वागत किया. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि श्री खेमका के प्रयास से सरहुल जैसे पर्व को आज पूर्णिया में राजकीय महोत्सव के रूप में धूम धाम से मनाया जा रहा है. इंद्रजीत पाठक की देख रेख में सरहुल राजकीय महोत्सव में विभिन्न नृत्य एवं कलाओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए कलाकारों एवं कार्यक्रम को सफल बनने के लिए महोत्सव स्वागत समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं ममेंटो से अतिथि तथा नोडल अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री खेमका ने विधायक निधि से भगवान विरसा मुंडा तिलका माझी सामुदायिक भवन निर्माण करने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel