प्रतिनिधि,कसबा. कसबा प्रखंड के घोड़दौड़ पंचायत के सिमरिया गांव स्थित काली मंदिर में 48 घंटे का अष्ट्याम संकीर्तन से पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय है. आयोजन समिति के राज प्रकाश विद्यार्थी उर्फ टुनटुन यादव ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. हरे राम हरे कृष्ण की गूंज से पूरे का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अष्ट्याम संकीर्तन में 11 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया है. इसमें दो महिला कीर्तन मंडली नेपाल के जनकपुर से पहुंची थी. जिन्होंने हरे राम, हरे कृष्ण से पूरे गांव में भक्ति का माहौल बनाया हुआ था. बुधवार को संध्या में अष्टयाम सह कीर्तन समाप्त किया गया. भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने में मुखिया लक्ष्मण सिंह, संजीव यादव, पवन यादव, छोटू यादव, यश राज, विवेक यादव, अमित यादव, बमबम यादव, रत्नेश यादव उर्फ मुन्ना यादव, राजेश यादव, प्रणव यादव, मिथलेश यादव आदि सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है