श्रीनगर. थाना कांड 120-2024 केनगर एवं श्रीनगरकी एक घटना के मामले में पुलिस को पीट कर लहुलुहान कर देने के मामले में न्यायालय के लम्बे समय से फरार चल रहे एक व्यक्ति के यहां पुलिस ने कुर्की जब्ती की. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जगेली पंचायत के वार्ड संख्या चार मजरा गांव निवासी बुधन नदाफ पर पुलिस पदाधिकारी पर मारपीट के मामले में लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक बुधन नदाफ फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की जा रही है . बताया गया कि उक्त कांड संख्या के तहत कुल बीस लोग नामजद थे. उन्नीस लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया परंतु एक व्यक्ति डेढ़ वर्ष से फरार है. इस अभियान में अपर थाना अध्यक्ष,श्यामनंदन कुमार, पुलिस शेखर कुमार, बुधन मुखिया,उमेश नाथ पांडेयआदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है