प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमिया छतरजान पंचायत के धनगामा में शुक्रवार की दोपहर स्कूल से घर जा रही छात्राओं से दो युवकों द्वारा छेड़खानी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्राओं के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर उक्त युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, छात्राएं मध्य विद्यालय सिंघिया दीवानगंज से पढ़कर छुट्टी के बाद अपने घर शेखपुरा होते हुए धनगामा गांव अपने घर आ रही थी. दीवानगंज शेखपुरा के बीच पक्की सड़क के सुनसान जगह चिचवा बांस बाड़ी के समीप शेखपुरा गांव के दो-तीन युवक उक्त छात्राओं से जबरदस्ती करने लगे. छात्राओं के शोर मचाने पर धमकी देते हुए आरोपित भाग गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि छात्राओं के परिजनों के द्वारा नामजद आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है