भवानीपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय बभनचक्का में कक्षा1 से 8 तक के बच्चों के अभिभावकों के साथ शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी एवं मंच संचालन शिक्षक नरुत्तम कुमार ने किया. इस दौरान प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी ने ग्रीष्मावकाश पूर्व बच्चों को दिए गए टास्क पर अभिभावकों को टास्क पूरा करने में सहयोग करने की अपील करते हुए इस माह की थीम पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम पर चर्चा की. और कहा कि 23 जून को विद्यालय खुलेगा. आप सभी बच्चों को दिए गए असाइनमेंट पूरा करवायेंगे और ससमय विद्यालय स्कूल ड्रेस में भेजेंगे. बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो . शिक्षक नरुत्तम कुमार ने कहा कि सभी बच्चों को एफएलएन किट भी वितरित किया गया है.सरकार द्वारा शिक्षा में अहम बदलाव किया गया है. अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि बच्चों को तालीम दें.कल का भविष्य आपका नौनिहाल ही है. शिक्षित बच्चे ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है. शिक्षक संजय कुमार मंडल ने बच्चों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत ही अहम है. सभी शिक्षकों ने अपने -अपने विचार दिए. साथ ही साथ अभिभावकों से विचार-विमर्श किया गया .मौके पर संजय कुमार मंडल, रणविजय कुमार, रानी कुमारी,फरहत सिद्दकी, सतीश कुमार यादव, रुपेश कुमार ,अनोज कुमार सहित दर्जनों अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है