26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान का सुखद परिणाम है गांवों में अंगदान के प्रति जागरुकता: डा. एके गुप्ता

मृतका पंचादेवी के दोनों आंखों का दान कराया

डगरुआ प्रखंड के महथोर की पंचा देवी का मरणोपरांत हुआ नेत्रदान

दधीचि देहदान समिति की पहल पर अब तक 11 लोगों का कराया गया नेत्रदान

पूर्णिया. मानवता की सेवा के लिए सक्रिय दधीचि देहदान समिति द्वारा अंगदान के लिए पिछले कई सालों से चलायी जा रही जागरूकता अभियान का सुखद परिणाम है कि इस मामले में गांव के लोग भी जागरूक हुए हैं और नेत्रदान कर रहे हैं. ये बातें दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कही और बताया कि शहरी इलाके के बाद अब गांव व कस्बे के लोग भी अंगदान में रूचि दिखा रहे हैं. डा. गुप्ता शुक्रवार को डगरूआ प्रखंड के महथोर गांव से लौटने के बाद ये बातेंबोल रहे थे. इस गांव के निवासी स्व. आनंदी प्रसाद शर्मा की पत्नी पंचादेवी का उनके परिजनों ने मरणोपरांत नेत्रदान कराया.

गौरतलब है कि मृतका पंचादेवी का नेत्रदान कराने के लिए उनके पुत्रों ने दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और संस्था के सदस्य रविन्द्र साह से संपर्क किया. इसके बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर डॉ. अतुल मिश्रा की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम महथोर गांव पहुंची जहां उन्होंने मृतका पंचादेवी के दोनों आंखों का दान कराया. इस प्रकार पंचा देवी जिले की 11वीं नेत्रदानी बनीं. इससे पहले गुरुवार को डॉ. ए.के. गुप्ता के भांजे मंटू का मरणोपरांत नेत्रदान कराया गया था. उनसे पहले अवंतिका देवी और सर्जन ओपी साहा का मरणोपरांत नेत्रदान कराया गया था.

इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि शहरी इलाके के बाद गांव से नेत्र का दान प्राप्त करना, इस बात को दर्शाता है कि हमारे जिले के लोग अब नेत्रदान कर लोगों के जीवन का रोशन करने की अहमियत को समझ चुके हैं. डाॅ. गुप्ता ने पंचा देवी का नेत्रदान करने के लिए उनके दो पुत्रों सुबोध कुमार शर्मा और संजय कुमार शर्मा और दोनों बहुओ पुनम देवी और संगीता देवी के अलावा उनकी चार बेटियों किरण देवी, पति शिशुरंजन भगत्र, निलम देवी पति अमरेंद्र कुमार मंडल, नूतन देवी पति शंकर मोदी और संगीता देवी पति देवेंद्र प्रसाद के प्रति आभार जताया. इस नेत्रदान अभियान में पूर्णिया के स्वपन चक्रवर्ती का सहयोग अहम रहा. दधीचि देहदान समिति के सदस्य रविन्द्र साह ने कटिहार मेडिकल कॉलेज से आए हुए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel