22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता से लायी जा सकती है मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी

विश्व स्वास्थ्य दिवस

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जीएमसीएच में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर सेमिनार पूर्णिया. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसके तहत मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित इस वर्ष के थीम स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य विषय पर एक दिवसीय सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर अपने सन्देश में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान का अर्जन नहीं बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता का विकास भी है. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर आधारित महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ मां से ही एक सक्षम और सशक्त समाज की परिकल्पना की जा सकती है. उन्होंने विशेष तौर पर सूबे में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार जैसे राज्य में जहां मातृ मृत्यु दर प्रति लाख 118 एवं शिशु मृत्यु दर प्रति 1 हजार में लगभग 30 है ऐसे में यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रसव के दौरान जटिलताएं, रक्तस्राव, उच्च रक्तचाप, समय पर चिकित्सा सुविधा की कमी, नवजात संक्रमण, कम वजन और समय से पहले जन्म मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने जन जागरूकता के साथ साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, कुशल स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति एवं नवजात देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने पर बल दिया. इस अवसर पर पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुजीत कुमार मंडल ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी तकनीकी विषयों की जानकारी पर विस्तार से दी. शिशु रोग विभाग प्रमुख डॉ. प्रेम प्रकाश ने शिशु एवं नवजात बच्चों की स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला. इनके अलावा डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. महेश यादव एवं डॉ. हारुन ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुमार हिमांशु कर रहे थे. सेमिनार के मौके पर विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 के अंतर्गत आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया. प्रथम पुरस्कार सत्यजीत कुमार एवं कुंदन कुमार को प्रदान किया गया वहीं अन्य सम्मानित प्रतिभागियों में अंक़ेश कुमार, अंकित कुमार, मंज़र आलम, अभिजीत कुमार, मनमोहन कुमार, प्रियांशु रंजन, मोहम्मद अयान ज़ाहिर, आक़िब मोख़्तर, करण एवं जयन्त झा शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel