21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर में बनेगा आयुष्मान कार्ड

12 पंचायतों में 26 से 28 मई तक

प्रतिनिधि भवानीपुर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. शिविर का आयोजन श्रीपुर मिलिक, बड़हरी, शहीदगंज, बसंतपुर चिंतामणि, सोनमा, सुपौली, गोंदवारा, जावे, सोनदीप मिलिक, लाठी और सुरैती में किया जायेगा. नगर पंचायत भवानीपुर में शामिल भवानीपुर पूरव और भवानीपुर पश्चिम के लिए आवश्यक आईडी कार्ड उपलब्ध होते ही इन क्षेत्रों में भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 26, 27 और 28 मई को सभी पंचायत सरकार भवनों, पंचायत भवनों और सामुदायिक केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इस अभियान का उद्देश्य ऐसे पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है, जिन्हें अब तक यह सुविधा नहीं मिल पायी है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव और नोडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिविर को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, वार्ड सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दे रहे हैं. वे लाभार्थियों को जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ शिविर स्थल तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. बीडीओ श्री आलोक कुमार शर्मा लगातार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी शिविर में पहुंच सकें. आयुष्मान कार्ड के बनते ही लाभार्थी को 5 लाख की रुपया की स्वास्थ्य सेवा का निश्शुल्क इलाज कहीं भी करवा सकते हैं .इस अभियान को सफल बनाने में प्रधान सहायक विजय कुमार सिंह एवं सहायक नीरज कुमार की विशेष भूमिका रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel