24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा आज, प्रशासन और विवि की व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रशासन और विवि की व्यवस्था चाक-चौबंद

पूर्णिया. 28 मई को 13 केंद्रों पर साढ़े 5 हजार परीक्षार्थी सीइटी बीएड-2025 प्रवेश परीक्षा देंगे. प्रवेश परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित करने हेतु पूर्णिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को बैठक हुई.बैठक में पूर्णिया शहर में बनाये गये सभी 13 केंद्रों के केन्द्राधीक्षकों, सह केन्द्राधीक्षक और विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षकों को आवश्यक जानकारी दी गयी. सभी केन्द्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने हेतु उड़न दस्ता दल भी बनाये गये हैं. बैठक में पूर्णिया विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी डॉ.नवनीत कुमार ने परीक्षा संबधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला. वहीं नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू की ओर से दो केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक डॉक्टर ए के विभु एवं डॉ आनंद पांडे ने केंद्राधीक्षकों को आ रही समस्याओं का बारी-बारी से निराकरण किया. इस परीक्षा के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता को स्पेशल ऑब्जर्वर बनाया गया है. भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस डी झा को भी विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है. —————— जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा क्रियाशील विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा कराने हेतु पूर्णिया जिला प्रशासन के द्वारा स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.इसे लेकर मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने एक समन्वयक बैठक की. इसमें रवि राकेश अपर समाहर्ता पूर्णिया को परीक्षा हेतु सहायक जिला कोआर्डिनेटर बनाया गया है. ——————- परीक्षार्थियों के लिए ये हैं निर्देश परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु 8:30 बजे अपने-अपने केंद्र पर जाना होगा. 10:30 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को कोई एंट्री नहीं दी जाएगी. सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों मोबाइल स्मार्ट वॉच इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परीक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वें दो प्रति में प्रवेश पत्र के साथ, अपना आधार कार्ड आवश्यक रूप से लेकर जाएं. बिना आधार कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा 11:00 बजे से लेकर 1:00 तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel