प्रतिनिधि,बीकोठी. बीते दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने प्रखंड मुख्यालय से लेकर बाजार तक की सूरत बिगाड़कर रख दी है. पूरा बाजार पानी-पानी हो गया. हर जगह लोग जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बस स्टैंड से लेकर मदरसा होते हुए छठ पोखर तक घुटना से लेकर जांघ तक पानी जम गया है. एक तो नाला का सर्वथा अभाव है. जहां नाला है भी वहां भी पूरी तरह से लबालब भरकर उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. कुल मिलाकर बारिश से बड़हरा बाजार की स्थिति नरकीय हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय, बसस्टैंड से लेकर गुदरी बाजार, दुर्गा चौक से गुदरी बाजार तथा मदरसा से बड़हरी छठ पोखर सहित अन्य जगहों पर बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव हो गया. जलजमाव होने से लोगों को सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 के जिला परिषद सदस्य निधि भारती ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में यह सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य एक साथ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जहां भी नाला बना हुआ है उसकी सफाई पर जोर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है