पूर्णिया. बारिश के दिन फिलहाल गुम हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद अब मौसम ने अपना तेवर बदल लिया है. हालांकि गुरुवार से ही सूरज के तेवर तल्ख हो गये हैं पर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 13 मई तक आसमान से आग बरसने वाली है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीच बारिश की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. विशेषज्ञों ने बताया कि इस दौरान मौसम का पारा 42 के पार भी जा सकता है. वैसे, शुक्रवार को भी इसी आसपास तापमान रहा है. शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 39.4 एवं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, बीते गुरुवार से ही मौसम का तेवर बदला हुआ है. गुरुवार को सूरज की तल्खी से पूरे दिन लोग परेशान रहे. इस बीच शुक्रवार को पछुआ के कारण मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा. मौसम में बदलाव आते ही अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में चार से पांच डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है. इधर, शुक्रवार को दिन भर आसमान से सूरज आग उगलता रहा और गर्मी ने खूब सताया. मौसम का पारा 39 डिसे. पार कर गया और गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं. शुक्रवार की सुबह आठ बजते-बजते सूरज के तेवर इतने चढ़ गये कि घर से बाजार जाकर सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया. देखते-देखते मौसम का मिजाज इतना चढ़ गया कि तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वैसे मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि शनिवार को गर्मी और सताएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है