23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लौट रहे खुशमिजाज मौसम के दिन, अब गर्मी झेलने को रहें तैयार

आसमान में बादलों की लुकाछिपी और हवा की नरमी से भले ही पूर्णिया का मौसम खुशमिजाज रह रहा हो पर आने वाले कुछ ही दिनों में भीषण गर्मी झेलने को तैयार रहिए.

पूर्णिया. आसमान में बादलों की लुकाछिपी और हवा की नरमी से भले ही पूर्णिया का मौसम खुशमिजाज रह रहा हो पर आने वाले कुछ ही दिनों में भीषण गर्मी झेलने को तैयार रहिए. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बहुत जल्द मौसम का मूड गरमाने वाला है. इधर, बारिश की आशंका के बीच शनिवार को पूरे दिन धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी होती रही जबकि हवा का रुख नरम रहा जिससे लोगों को राहत मिली. वैसे, मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भी बारिश की संभावना जतायी गयी थी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि धूल भरी आंधी के बीच मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार सोमवार 21 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का रह सकता है. इंडेक्स में दोनों दिन बारिश के संकेत भी दिए गये हैं. इसके बाद कड़ी धूप और गर्मी की झलक दिखायी गयी है. शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. हालांकि बारिश नहीं हुई पर हवा चलते रहने से मौसम में ठंडक बनी रही. वैसे, शनिवार की सुबह बादलों के बीच हुई थी पर धीरे-धीरे आसमान में सूरज निकल आया और मौसम साफ हो गया. हालांकि दोपहर बाद भी मौसम बहुत गर्म नहीं हो सका और बारिश को लेकर लोग आशंकित रहे. मौसम इंडेक्स के मुताबिक आगामी 22 अप्रैल के बाद से गर्मी का असर दिखने लगेगा और धूप की गरमाहट भी अपेक्षाकृत बढ़ जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel