26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी के बहकावे में न आयें, लोकतंत्र की मजबूती में बने भागीदार : डीएम

किसी के बहकावे में न आयें

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम नागरिकों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होने कहा कि इसको लेकर किसी अफवाह या किसी प्रकार के बहकावे पर ध्यान न दें. यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर किया जा रहा है. यह पूरे बिहार में चलरहा है. पूर्णिया में भी इसे व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. वोटरों की सहूलियत के लिए बीएलओ घर-घर जा रहे हैं. आप सभी से अपील है कि आप अपना नाम व इससे जुड़े दस्तावेज जमा करें. आप ऑन लाइन या बीएलओ के माध्यम से अपनी प्रविष्ठि भर सकते हैं. उन्होने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी के घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा जो फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा उसका सही अध्ययन कर और शुद्ध रूप से उसे अवश्य भरें.

विधानसभावार हेल्प डेस्क का गठन

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में शत प्रतिशत मतदाताओं को त्वरित गति से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं भरे हुए गणना प्रपत्र को जमा कर त्रुटिरहित निष्पादन के लिए प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में विधानसभावार हेल्प डेस्क लगाया गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के आलोक में बीएलओ की मदद के लिए प्रेक्षागृह पूर्णिया में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. सभी हेल्प डेस्क पर मास्टर ट्रेनर के साथ अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हेल्प डेस्क में मास्टर ट्रेनर एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा वर्ष 2003 के मतदाता सूची से 2025 के मतदाता सूची का मिलान किया जाता है जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण त्रुटिरहित एवं त्वरित गति से पूर्ण किया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा विधानसभावार लगाये गये हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel