सुबह से लेकर देर शाम तक अब सड़कों पर नजर आती है पुलिस
पूर्णिया. नये एसपी स्वीटी सहरावत के योगदान देने के बाद पूरे जिले में बेहतर पुलिसिंग दिखने लगी है. सुबह से लेकर देर शाम पुलिस अब सड़कों पर नजर आती है. एक ओर थानावार वाहनों की चेकिंग हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहर से लेकर जिले के सभी वित्तीय संस्थानों व ज्वेलरी शॉपों की सुरक्षा की जांच की जा रही है. डायल-112 का दायरा बढ़ाया गया है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से दिवा व रात्रि गश्ती हो रही है. थानों में गुंडा परेड कराया जा रहा है और लाल नोटिस दी गयी है. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. अमूमन प्रतिदिन एक दर्जन के करीब वारंटियों की गिरफ्तारी हो रही है. नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस का उड़नदस्ता टीम सक्रिय है.बड़ी घटना होने पर मिनटों में अलर्ट हो जायेगी पुलिस
एसपी स्वीटी सहरावत ने योगदान देने के बाद सबसे पहले जिले के भौगोलिक स्थिति का स्वयं भ्रमण कर जायजा लिया. जिले की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के दालकोला चेकपोस्ट का भ्रमण कर अवैध शराब व स्मैक की तस्करी रोकने के लिए कारगर उपाय किये. इसके लिए बायसी थाना व डंगराहा ओपी पुलिस को नियमित वाहन चेकिंग के कड़े निर्देश भी दिये. एसपी द्वारा जिले के भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने के बाद दो दर्जन जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां से अपराधी बड़ी वारदात कर दूसरे जिले या पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भाग सकते हैं. बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधी ऐसे चिह्नित जगहों से जिले से बाहर भाग जाते हैं. ऐसी स्थिति में अपराधियों को पकड़ने के लिए योजना बना ली गयी है. घटनाएं होने पर चिह्नित जगहों पर संबंधित थाना की पुलिस जल्द से जल्द वहां पहुंच कर नाकेबंदी करेगी. अपराध की बड़ी घटना होने पर जिले की पुलिस को नाकेबंदी के लिए तुरंत सूचना दी जायेगी.
वित्तीय संस्थाओं व ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा का लिया जा रहा जायजा
बीते एक सप्ताह के दौरान शहर से लेकर जिला अंतर्गत सभी वित्तीय संस्थान व ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा का जायजा संबंधित थाना की पुलिस द्वारा ली जा रही है. वित्तीय संस्थान में खास कर बैंक, पेट्रोल पंप, गल्ला खरीद बिक्री क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है. व्यवसायियों से बात कर उनके सुझाव लिये जा रहे है. ज्वेलरी शॉप में अलार्म व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा जा रहा है. लूटपाट की घटना को किस प्रकार रोका जाय, इसके लिए आसूचना संकलन किये जा रहे हैं. जेल से बेल पर बाहर निकले अपराधियों के गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. शहरी क्षेत्र के सभी आवासीय होटल व लॉज में ठहरने वालों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है